धर्मशाला: कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच इंसान तो क्या जानवर भी बेबस हो चले हैं, इस मुश्किल घड़ी में जानवरों को खाना तक नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में जानवरों के प्रति मोह रखने वाले लोग सड़कों पर जा-जाकर इन भूखे-प्यासे जानवरों का पेट भरने का काम कर रहे हैं.
धर्मशाला की रहने वाली सुरभि डोगरा जानवरों के लिए 'मसीहा' बनकर सामने आई हैं. सुरभि डोगरा ने धर्मशाला के सभी बेसहारा जानवरों के लिए भोजन की व्यवस्था करने का बीड़ा उठाया है. रोजाना 15 से 20 किलोमीटर पैदल चलकर 150 से अधिक कुत्तों और गाय को भोजन खिलाती है.
सुरभि का कहना है कि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को इस कदर अपनी चपेट में लिया है कि इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी भूख-प्यास से परेशान हैं. संकट की इस घड़ी में वे रोजाना भोजन लेकर पूरे धर्मशाला में जानवरों को भोजन खिलाती हैं.