धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश और बर्फबारी से जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है. लगातार हुई बर्फबारी से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, धूप खिलने से लोगों को राहत मिली है.
बता दें कि शुक्रवार को धूप खिलने से धौलाधार की पहाड़ियां भी बर्फबारी के बाद चांदी की तरह चमकते हुए दिखाई दे रही है. धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के बाद बिजली और पानी की समस्या से स्थानीय लोगों को निपटना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन की तरफ से भी लोगों की मदद की जा रही है.