हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फंदे से लटका मिला 23 वर्षीय विवाहिता का शव, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप - विवाहिता का शव

उपमंडल देहरा के अंतर्गत मरेड़ा गांव में एक 23 वर्षीय विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला.पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. ससुराल पक्ष पर महिला को प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

sucide case
फोटो

By

Published : May 3, 2021, 11:54 AM IST

कांगडा: पुलिस थाना देहरा के तहत मरेड़ा गांव में 23 वर्षीय विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला. बताया जा रहा है कि मृतक महिला की पिछले वर्ष ही शादी हुई थी और वह गर्भवती थी. वहीं, मृतक महिला के भाइयों ने ससुराल वालों पर महिला को तंग करने के आरोप लगाए है. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला

वारदात के समय मृतक महिला व उसकी सास घर पर ही थीं. मृतक महिला का पति पंजाब में नौकरी करता है. महिला का ससुर भी घर से कहीं बाहर गया हुआ था. सास के बयान के मुताबिक मृतक महिला घर की ऊपरी मंजिल पर अपने कमरे में थी. दोपहर तक महिला कमरे से नीचे नहीं आई. इसके बाद उसकी सास ने ऊपर जाकर देखा तो वह पंखे से लटकी हुई मिली.

वीडियो

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट खोलेगी मामले के राज

देहरा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लगता है, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मृतक महिला की हत्या हुई या आत्महत्या की है. पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े:-धर्मपुर में कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग, समय पर एम्बुलेंस न मिलने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details