कांगडा: पुलिस थाना देहरा के तहत मरेड़ा गांव में 23 वर्षीय विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला. बताया जा रहा है कि मृतक महिला की पिछले वर्ष ही शादी हुई थी और वह गर्भवती थी. वहीं, मृतक महिला के भाइयों ने ससुराल वालों पर महिला को तंग करने के आरोप लगाए है. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला
वारदात के समय मृतक महिला व उसकी सास घर पर ही थीं. मृतक महिला का पति पंजाब में नौकरी करता है. महिला का ससुर भी घर से कहीं बाहर गया हुआ था. सास के बयान के मुताबिक मृतक महिला घर की ऊपरी मंजिल पर अपने कमरे में थी. दोपहर तक महिला कमरे से नीचे नहीं आई. इसके बाद उसकी सास ने ऊपर जाकर देखा तो वह पंखे से लटकी हुई मिली.