हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टांडा मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के मरीज की सफल सर्जरी, डॉक्टर्स ने इंफेक्शन वाले हिस्से को निकाला - Third case of black fungus in Kangra

कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि टांडा मेडिकल कॉलेज में एक ब्लैक फंगस से पीड़ित व्यक्ति की सर्जरी कर इंफेक्शन वाले हिस्से को निकाल दिया गया है और मरीज की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में ब्लैक फंगस से निपटने के लिए विभाग के पास पर्याप्त दवाइयां हैं. गौरतलब है कि हिमाचल में मामले सामने आने के बाद सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है.

Photo
फोटो

By

Published : May 25, 2021, 6:08 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले भी अब बढ़ने लग गए हैं. जिला कांगड़ा में ब्लैक फंगस का तीसरा मामला सामने आया है. जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि टांडा मेडिकल कॉलेज में एक ब्लैक फंगस से पीड़ित व्यक्ति की सर्जरी कर इंफेक्शन वाले हिस्से को निकाल दिया गया है और मरीज की हालत स्थिर है.

वीडियो.

ब्लैक फंगस के मरीज की सफल सर्जरी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कांगड़ा के टांडा मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में मरीज उपचाराधीन है. इसी के साथ ब्लैक फंगस से पीड़ित लोगों का उपचार भी टांडा में किया जा रहा है. डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में ब्लैक फंगस का तीसरा मामला आने के बाद टांडा में सर्जरी कर इन्फेक्शन वाले हिस्से को निकाल दिया गया है. सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है और उनका उपचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में ब्लैक फंगस से निपटने के लिए विभाग के पास पर्याप्त दवाइयां हैं. गौरतलब है कि हिमाचल में मामले सामने आने के बाद सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना मरीजों के लिए सहारा बना सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट, 27 दिन में बांटे 2 हजार 376 फूड पैकेट्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details