धर्मशाला:प्रदेश के सरकारी बहुतकनीकी संस्थानों में इंजीनियरिंग करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को दो से तीन दिनों के भीतर फिर से प्रवेश लेने का अवसर मिलेगा. हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित होने वाली प्रवेश परीक्षा के पहले चरण में 40 फीसदी सीटें ही शिक्षा निदेशालय व तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने भरी हैं.
वहीं, प्रदेश में 17 सरकारी बहुतकनीकी संस्थानों में 2200 सीटें हैं. पिछले सप्ताह खत्म हुए पहले चरण की प्रवेश परीक्षा से करीब 800 सीटें यानी करीब 40 फीसदी ही भरी गई है. अब तकनीकी शिक्षा बोर्ड शेष रहे आवेदनों की छंटनी कर रहा है. छंटनी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद दो से तीन दिनों के भीतर दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन मांगे जाएंगे.
सरकारी बहुतकनीकी संस्थानों में इंजीनियरिंग करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को फिर मिलेगा मौका - Government Polytechnic Institutions news
प्रदेश के सरकारी बहुतकनीकी संस्थानों में इंजीनियरिंग करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को दो से तीन दिनों के भीतर फिर से प्रवेश लेने का अवसर मिलेगा. प्रदेश में 17 सरकारी बहुतकनीकी संस्थानों में 2200 सीटें हैं. पिछले सप्ताह खत्म हुए पहले चरण की प्रवेश परीक्षा से करीब 800 सीटें यानी करीब 40 फीसदी ही भरी गई है.
बहुतकनीकी संस्थान धर्मशाला
वहीं, तकनीकी शिक्षा बोर्ड सचिव सुनील वर्मा ने कहा कि अभी पहले चरण के बाद शेष रहे आवेदनों छंटनी प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही दूसरे चरण के लिए आवेदन मांगे जाएंगे.