हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2022 में प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार, आज महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए: गोमा - कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष यादविंदर गोमा

कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष यादविंदर गोमा ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. यादविंदर गोमा ने कहा है कि भाजपा सरकार में आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है.

State President of Congress SC Department Yadvinder Goma
State President of Congress SC Department Yadvinder Goma

By

Published : Feb 27, 2021, 9:30 PM IST

जयसिंहपुरःकांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष यादविंदर गोमा ने कहा है कि भाजपा सरकार में आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है. भाजपा सरकार के राज में प्रतिदिन महंगाई के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों मे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय है.

किसान विरोधी है सरकार

नवनिर्वाचित जिला पार्षद संजय राणा के क्षेत्र मझेड़ा की डिब व रिट पंचायत में धन्यवाद कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधित करते हुए गोमा ने कहा कि फरवरी माह में ही घरेलू गैस सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो चुका है. उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है. उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी चिंताजनक है. ऐसे हालातों में गरीब आदमी का गुजारा कर पाना मुश्किल है.

लोगों को जताया आभार

लोगों का आभार जताते हुए मझेड़ा के जिला पार्षद संजय राणा ने कहा कि वो हर वक्त उनकी समस्याओं के हल के लिए हाजिर रहेंगे. राणा ने कहा कि लोग भाजपा के शासन से तंग आ चुके हैं और बदलाव का मन बना लिया है.

पढ़ेंः-शिमला में मनाई गई गुरु रविदास की 644 वीं जयंती

विधान सभा चुनावों में प्रदेश भाजपा का होगा सूपड़ा साफ

राणा ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. इस क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए जो भी धन जिला परिषद से मिलेगा, उससे हर इलाके का विकास करवाएंगे. इस मौके पर उनके साथ संतोष कुमारी, राजिंदर कुमार, परस राम, ओमप्रकाश सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

पढ़ेंः-शिमला में मनाई गई गुरु रविदास की 644 वीं जयंती, मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details