धर्मशाला: अवेयरनेस अंगेस्ट ड्रग्स कार्यक्रम के तहत धर्मशाला एसएसपी कार्यालय सभागार में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा, चंबा व ऊना के स्कूली बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में डीआईजी संतोष पटियाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बच्चों को नशे से दूर रहने और आसपास के लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने का आहवान किया.
नशे के खिलाफ कांगड़ा पुलिस की मुहिम, भाषण प्रतियोगिता के जरिए 3 जिलों के छात्रों को किया जागरूक - himachal news
अवेयरनेस अंगेस्ट ड्रग्स कार्यक्रम के तहत धर्मशाला में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कांगड़ा, चंबा और ऊना जिलों के छात्रों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोह की बंशिता व नूरपुर पब्लिक स्कूल की स्नेहा ने संयुक्त रूप से प्रथम, डीएवी चंबा के चिराग व पैरा माउंट स्कूल किहार की सरोज ने संयुक्त रूप से दूसरा, जबकि डीएवी देहरा की आयशा व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरा की काशवी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया. इसके अलावा काजल, निताशा, हर्ष, वर्निका, अर्शिता, ललिता, मनीषा व आशिया को सांत्वना पुरस्कार दिए गए.
एसएसपी का कार्यभार देख रहे डीआईजी संतोष पटियाल ने कहा कि पहले जिला स्तर और अब रेंज स्तर पर स्कूली बच्चों की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में तीन जिलों कांगड़ा, चंबा व ऊना के बच्चे आए थे. दुर्गम क्षेत्रों के बच्चे भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने में बच्चों की अहम भूमिका रहती है. ऐसे में पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित करवाकर उन्हें नशे के खिलाफ संदेश को समाज में फैलाने के बारे प्रेरित किया जा रहा है.