हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने वीर नारियों को किया सम्मानित, कहा- भारतीय सेना में हिमाचल का अहम योगदान - Speaker of the Assembly Vipin Singh Parmar

करगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) ने वीर नारियों, शहीदों के परिजन और भूतपूर्व सैनिक को सम्मानित किया. उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना में हिमाचल प्रदेश से सैनिकों का योगदान और भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय रही है. हिमाचल के वीर सपूतों ने समय-समय पर अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी वीरता का परिचय दिया है.

Speaker of the Assembly Vipin Singh Parmar honored Veer Naris in kangra
फोटो

By

Published : Jul 26, 2021, 6:50 PM IST

कांगड़ा: करगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) ने वीर नारियों, शहीदों के परिजन और भूतपूर्व सैनिक को सम्मानित किया. शौर्य दिवस के रूप में सुलाह में आयोजित कार्यक्रम में मातृभूमि की रक्षा और सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर योद्धाओं को याद कर नमन किया गया.

विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन सौरव कालिया और मेजर सुधीर वालिया की तस्वीरों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना में हिमाचल प्रदेश से सैनिकों का योगदान और भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय रही है. हिमाचल के वीर सपूतों ने समय-समय पर अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी वीरता का परिचय दिया है.

उन्होंने कहा कि सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र प्रदेश के शहीद मेजर सोम नाथ शर्मा ने प्रथम बार प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है. करगिल युद्ध में अदम्य साहस के लिए शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) और वीर सैनिक संजय कुमार को परमवीर चक्र से नवाजा गया है. उन्होंने कहा कि करगिल युद्ध में भी प्रदेश के 52 रणबांकुरों ने मातृभूमि की रक्षा में शहादत को गले लगाया था और लगभग 400 सैनिक घायल हुए थे. सरकार सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों के मान-सम्मान तथा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बचनबद्ध है.

उन्होंने कहा कि सैनिकों को सम्मान भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) के कार्यकाल में प्राप्त हुआ. जब शहादत के पश्चात वीर सैनिकों की पार्थिव देह को घरों तक सम्मान पूर्वक पहुंचाकर राष्ट्रीय सम्मान से संस्कार किया जाने लगा. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी देश के करोड़ों भूतपूर्व सैनिकों की वर्षों पुरानी मांग वन रैंक वन पेंशन को पूरा कर अरबों रुपए के वित्तीय लाभ भूतपूर्व सैनिकों को उपलब्ध करवाए हैं.

'करगिल विजय दिवस' (Kargil Vijay Diwas) भारत के शौर्य, पराक्रम और बलिदान का पर्व है. जिससे प्रत्येक भारतवासी को राष्ट्रभक्ति और अनुशासन का संदेश मिलता है और युवा पीढ़ी को इन महान लोगों से आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त होती है. विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 38 लाभार्थियों को लगभग 4 लाख रुपए की सहायता वितरित की.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 6ठे वेतन आयोग के विरोध में उतरे सचिवालय कर्मी, कहा- कर्मचारियों को हो रहा भारी नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details