धर्मशाला: कोरोना महामारी में जहां जिला कांगड़ा में रोजाना जिंदगी की लड़ाई लड़ी जा रही है. वहीं, दूसरी ओर धर्मशाला में कुछ अमीरजादे धारा 144 को ठेंगा दिखाकर पार्टी कर रहे थे और सोशल मीडिया में उसे लाइव कर रहे थे.
धर्मशाला: कोरोना कर्फ्यू के बीच अमीरजादों की पार्टी में छलके जाम, सोशल मीडिया पर किया लाइव - शराब का सेवन
धर्मशाला में कुछ अमीरजादे धारा 144 को ठेंगा दिखाकर पार्टी कर रहे थे और सोशल मीडिया में उसे लाइव कर रहे थे. धर्मशाला के समीप लुंगटा में एक निजी कॉटेज में बर्थडे पार्टी चल रही थी और नाच गाने के साथ शराब का सेवन किया जा रहा था.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कॉटेज मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की है. बता दें कि धर्मशाला के समीप लुंगटा में एक निजी कॉटेज में यह बर्थडे पार्टी चल रही थी और नाच गाने के साथ शराब का सेवन किया जा रहा था.
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि जिला कांगड़ा में कोरोना कर्फ्यू को लगे हुए लगभग एक हफ्ते का समय बीत चुका है. अब कुछ लोगो द्वारा इस कर्फ्यू के अवहेलना करने की भी कुछ शिकायतें उनके पास आई हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया था जिसमे कुछ लोग पार्टी करते हुए नजर आ रहे थे. पुलिस ने इस मामले पर एफआईआर दर्ज की है. पार्टी के आयोजक को 15 घण्टों के लिए जेल में रखा गया था. इसके इलावा उन्होंने बताया कि पार्टी में मौजूद सभी लोगों को एक दिन के लिए हवालात में रखा जाएगा.