हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ताजा हिमपात से पहाड़ों पर बिखरी चांदी, पर्यटकों ने मैक्लोडगंज में जमकर की मस्ती - पहाड़ों पर हिमपात

पहाड़ों पर हुए ताजा हिमपात के बाद जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, निचले क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. शीतलहर की चपेट में आए मैदानी क्षेत्रों में लोग जगह-जगह आग से सेकते हुए नजर आए. धौलाधार की तलहटी में बसे मैक्लोडगंज, धर्मकोट व नड्डी में बर्फ गिरने की सूचना जैसे ही लोगों तक पहुंची, पर्यटकों ने यहां का रुख कर लिया.

Snowfall in Dharamshala
फोटो.

By

Published : Dec 28, 2020, 9:57 PM IST

धर्मशाला:धौलाधार पर्वत श्रृंखला में रविवार रात से शुरू हुई बर्फबारी से एक बार फिर पहाड़ों ने सफेद चादर ओढ़ ली हैं. पहाड़ों पर हुए ताजा हिमपात के बाद जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

वहीं, निचले क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. शीतलहर की चपेट में आए मैदानी क्षेत्रों में लोग जगह-जगह आग से सेकते हुए नजर आए. धौलाधार की तलहटी में बसे मैक्लोडगंज, धर्मकोट व नड्डी में बर्फ गिरने की सूचना जैसे ही लोगों तक पहुंची, पर्यटकों ने यहां का रुख कर लिया. काफी संख्या में स्थानीय लोग भी बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए मैक्लोडगंज, धर्मकोट व नड्डी पहुंच गए. यहां पर कुछ लोगों ने डल झील के पास बर्फ का लुत्फ लिया.

वीडियो.

पर्यटकों को राहत देने के लिए नड्डी के लोग आगे आए

वहीं, नड्डी में रविवार रात को ठहरे अन्य राज्यों के पर्यटकों के वाहन फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए स्थानीय युवाओं व लोगों ने कड़ी मेहनत की. पर्यटकों को राहत देने के लिए नड्डी के लोग आगे आए. होटल कर्मियों व अन्य लोगों ने पहले रास्ते से बर्फ को हटाया.

उसके बाद फॉर वाइ फोर गेयर वाले वाहन को पहले रास्ता बनाने के लिए बर्फ से ढकी सड़क से गुजारा गया. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने बर्फ को बेलचे आदि से हटाया. इस सारी मशक्कत में लोगों को डेढ़ से दो घंटे का समय लगा. पर्यटकों के वाहनों को सुरक्षित जगह तक पहुंचाया गया.

होटलों के आसपास ही वाहन फंस गए

स्थानीयों लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले ही पर्यटकों को वाहन सुरक्षित स्थानों पर लगाने के लिए कहा था पर उन्होंने नजर अंदाज कर दिया. जिस कारण होटलों के आसपास ही उनके वाहन फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने निकालने में मदद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details