पालमपुर: सुलह विधानसभा के राजकीय आईटीआई गढ़जमुला में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की तरफ से 6 शॉर्ट टर्म कोर्स आरंभ किए जा रहे हैं, जिनमें सें निशुल्क प्रवेश के साथ-साथ किताबे और बैग भी दिये जाएंगे.
इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
इस बारे में जानकारी देते हुए राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य विनोद कुमार धीमान ने बताया कि इन कोर्सेज में 18 से 35 वर्ष तक के युवक-युवतियां दाखिला ले सकते हैं. इसमें फिटर में लेथ ऑपरेटर, फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी में एम्ब्रायडरी मशीन ऑपरेटर (जिग-जैग) , इलेक्ट्रिशियन में सोलर पैनल इंस्टालेशन तकनीशियन, मैकेनिक मोटर व्हीकल में ऑटोमोटिव सर्विस तकनीशियन टू और थ्री व्हीलर, वेल्डर में मेटल इनर्ट गैस /मेटल
एक्टिव गैस /गैस मेटल /गैस मेटल आर्क वेल्डर और मैकेनिक डीजल इंजन में मैकेनिक इंजन दाखिला प्राप्त कर सकते हैं.
कोर्स के बाद दिलवाया जाएगा रोजगार