हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में 3 मजदूरों समेत 6 नए पॉजिटिव मामले, 10 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर - kangra news

कांगड़ा जिला में सोमवार को कोरोना के छह मामले आए हैं. अब जिला में कुल 482 मामले हो गए हैं, इनमें से 130 एक्टिव केस हैं. वहीं 348 लोग स्वस्थ हो गए हैं.

tanda medical college
tanda medical college

By

Published : Aug 3, 2020, 9:08 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 9:53 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में सोमवार को कोरोना के छह मामले सामने आए हैं. इसमें से पश्चिम बंगाल से आए 23, 21 व 19 वर्षीय तीन मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये 26 जुलाई को पश्चिम बंगाल से इंदौरा के भोग्रां में एक ठेकेदार के पास काम करने आए थे. ठेकेदार ने उन्हें क्वारंटाइन किया था और उनके सैंपल लिए गए थे, जोकि सोमवार को पॉजिटिव आए हैं. तीनों मजदूरों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ भर्ती किया गया है.

वहीं, संक्रमित चाचा के संपर्क में आने से ज्वाली के जरपाल गांव का 20 वर्षीय भतीजा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर बैजनाथ भेज दिया गया है. इसके अलावा देहरा के मरहेड़ा गांव का 26 वर्षीय अर्धसैनिक बल का जवान संक्रमित पाया गया है. यह चेन्नई से कांगड़ा आया था और होम क्वारंटाइन था.

इसके अलावा एसएसबी सपड़ी का भी एक 29 वर्षीय जवान कोरोना पॉजिटिव आया है. जवान 25 जुलाई को उत्तराखंड से आया था. दोनों जवानों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया गया है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है. अब जिला कांगड़ा में कुल 482 मामले हो गए हैं, इसमें से 130 एक्टिव केस हैं. वहीं 348 लोग स्वस्थ हो गए हैं.

सोमवार को जिला कांगड़ा में दस लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. इसमें शाहपुर के छतड़ी गांव के 23 वर्षीय युवक, नगरोटा बगवां के कंड़ी गांव के 26 साल के युवक, पठीयार गांव की 30 वर्षीय महिला ने कोरोना को मात दी है.

साथ ही तियारा गांव के 38 वर्षीय व्यक्ति, इंदौरा के 22 साल के युवक, नूरपुर के चलबाड़ा गांव की 50 व 26 साल की महिलाओं ने कोरोना को मात दी है. इसके अलावा भवारना के 30 वर्षीय पुरुष, बैजनाथ के 42 साल के व्यक्ति और पालमपुर के 30 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना को हराने में सक्षम रहे हैं.

पढ़ें:हिमाचल निर्माता की जयंती पर सिरमौर को मिलेगी 500 करोड़ की सौगात, IIM का होगा शिलान्यास: बिंदल

Last Updated : Aug 3, 2020, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details