धर्मशाला: कांगड़ा जिला में सोमवार को कोरोना के छह मामले सामने आए हैं. इसमें से पश्चिम बंगाल से आए 23, 21 व 19 वर्षीय तीन मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये 26 जुलाई को पश्चिम बंगाल से इंदौरा के भोग्रां में एक ठेकेदार के पास काम करने आए थे. ठेकेदार ने उन्हें क्वारंटाइन किया था और उनके सैंपल लिए गए थे, जोकि सोमवार को पॉजिटिव आए हैं. तीनों मजदूरों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ भर्ती किया गया है.
वहीं, संक्रमित चाचा के संपर्क में आने से ज्वाली के जरपाल गांव का 20 वर्षीय भतीजा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर बैजनाथ भेज दिया गया है. इसके अलावा देहरा के मरहेड़ा गांव का 26 वर्षीय अर्धसैनिक बल का जवान संक्रमित पाया गया है. यह चेन्नई से कांगड़ा आया था और होम क्वारंटाइन था.
इसके अलावा एसएसबी सपड़ी का भी एक 29 वर्षीय जवान कोरोना पॉजिटिव आया है. जवान 25 जुलाई को उत्तराखंड से आया था. दोनों जवानों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया गया है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है. अब जिला कांगड़ा में कुल 482 मामले हो गए हैं, इसमें से 130 एक्टिव केस हैं. वहीं 348 लोग स्वस्थ हो गए हैं.