धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में ट्रायल आधार पर आरंभ की गई वन-वे व्यवस्था के विरोध में व्यापारी लामबंद हो गए हैं. कोतवाली बाजार व्यापार मंडल के तीन दर्जन से अधिक व्यापारियों ने विधायक विशाल नैहरिया की उपस्थिति में डीसी को वन-वे की वजह से पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया.
धर्मशाला में वन-वे व्यवस्था के विरोध में व्यापारी लामबंद, व्यापार मंडल के सदस्य पहुंचे डीसी के दरबार
धर्मशाला में वन-वे व्यवस्था से व्यापारी को पेश आ रही परेशानी को लेकर सोमवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति से मुलाकात कर प्रशासन के इस निर्णय में बदलाव की मांग की है.
व्यापारियों का कहना था कि वन-वे व्यवस्था होने की वजह से जहां उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है, वहीं, प्रशासन के इस निर्णय के कारण ग्राहकों को भी परेशानी पेश आ रही है. व्यापारियों का कहना है कि वन-वे व्यवस्था के कारण उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है. जिसका जल्द से जल्द स्थाई समाधान निकाला जाना चाहिए. जिससे यातायात भी प्रभावित न हो और व्यापारियों का व्यापार भी सामान्य तौर पर चलता रहे.
मामले को लेकर डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि शहर में लागू वन-वे व्यवस्था को लेकर सोमवार को व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पार्किंग सहित अन्य समस्याओं को उठाया है. वहीं, व्यापार मंडल के द्वारा कई सुझाव भी दिए गए हैं. डीसी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में नए पार्किंग स्थल विकसित करने की बात करते हुए वन-वे व्यवस्था को रोकने का आग्रह किया है. व्यापार मंडल द्वारा उठाई समस्याओं को एग्जामिन किया जा रहा है.