बैजनाथ/कांगड़ा: राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज 11 मार्च को होगा. महोत्सव समिति की अध्यक्ष और उपमंडल अधिकारी नागरिक छवि नांटा ने कहा कि विगत वर्षों में 5 दिन तक मनाया जाने वाला यह महोत्सव इस बार कोविड-19 के कारण 1 दिन तक सिमट कर रहा गया है.
एक दिन का होगा शिवरात्रि मेला
छवि नांटा ने बताया कि 11 मार्च को लोक निर्माण विभाग बैजनाथ के विश्राम गृह में वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ध्वजारोहण कर महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. उसके बाद आमंत्रित अतिथि मुख्य बाजार से होते हुए शिव मंदिर तक शोभायात्रा में शामिल होंगे.
ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा-अर्चना और हवन के बाद मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पहुंचेंगे. वहां पर विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जाने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. छवि नांटा ने बताया कि 11 मार्च को शिव मंदिर प्रांगण बैजनाथ में पुरानी पार्किंग में पोस्ट ऑफिस के समीप जगराते का आयोजन किया जाएगा और महोत्सव के दौरान 5 दिन तक हवन चलता रहेगा. 15 मार्च को हवन की पूर्ण आहुति होगी.