शिमला: देश में बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस प्रदेश और केंद्र के खिलाफ आक्रोशित है. प्रदेश भर में युवा कांग्रेस एक सप्ताह तक बेरोजगारी रजिस्टर लगाने के लिए युवाओ का समर्थन जुटा रही है. इस के तहत गुरुवार को युवा कांग्रेस ने गांधीगिरी का तरीका अपनाया और रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (एनयूआर) लगाने की मांग की.
बता दें कि युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर रोजगार के मुद्दे को अनदेखा करने के आरोप लगाए हैं. युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि वह नागरिकता संशोधन बिल या एनआरसी की बात नहीं कर रहे हैं. केंद्र सरकार इन मुद्दों से पहले एनआरयू बेरोजगारी रजिस्टर लगाए और आंकलन करे कि देश में कितने लोग बेरोजगार घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेरोजगार रजिस्टर लगाने के लिए देश भर में मुहिम शुरू की गई है. जिसकी शुरुआत 23 जनवरी को की गई है.