कांगड़ाः लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में पुर्व सांसद शांता कुमार ने जिला कांगड़ा का तूफानी दौरा कर किशन कपूर के पक्ष में मतदान करने की अपील की. शांता कुमार ने जिला के इंदौरा, भटोली, कोटला आदि इलाकों में जाकर भाजपा का प्रचार किया. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस की न्याय योजना पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि उन्हें हैरानी है कि जिस कांग्रेस ने सबसे अधिक समय तक इस देश में राज किया आज वह न्याय की बात कर रही है.
शांता कुमार ने कहा कि राहुल गांधी अब न्याय की बात करते हैं, लेकिन जब उनकी 5 पीढ़ियां केंद्रीय सत्ता में बैठे रहे तब न्याय क्यों नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब निभाने की बात कर रहे हैं, लेकिन पहले क्यों नहीं निभाया, उन्हें पहले इस बात की याद क्यों नहीं आई. उन्होंने कहा कि शायद राहुल के ज्योतिषी ने इससे पहले मुहूर्त नहीं निकाला था, लेकिन अब मुहूर्त निकाला है न्याय करने का.
पढ़ेंः राहुल गांधी का पीएम के रडार वाले बयान पर तंज, कहा: क्या बादलों में जहाज गायब हो जाते हैं
शांता कुमार ने कहा कि आजादी के 30 साल तक प्रदेश में पानी के लिए कोई विभाग नहीं था, न ही लोगों को पानी मिलता था, लेकिन जब उन्होंने मुख्यमंत्री का पद संभाला तो सबसे पहले आईपीएच महकमे का गठन किया, जिससे लोगों को घर-घर पानी मिल सके. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश की जनता ने उन्हें सांसद बनाकर दिल्ली भेजा तो पूरे देश के गरीब लोगों के लिए अंत्योदय योजना की शुरुआत की.
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश और देश के गरीब लोगों को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कितने वर्षों तक सत्ता में रही, लेकिन लोक हित में कार्य करने की बजाए अपने ही कार्य सिद्ध करने में लगे रहे. उन्होंने लोगों से अपील की कि घरों से बाहर निकल कर भाजपा के लिए मतदान करें और एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं.