हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पानी वाले मुख्यमंत्री ने पीएम को लिखी चिट्ठी, प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है. पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा कि एक सार्वजनिक कार्यकम में पीएम ने उनके किए गए कामों की सराहना की है.

shanta kumar  letter to PM modi
शांता कुमार ने पीएम को लिखी चिट्ठी

By

Published : Jan 3, 2020, 7:41 PM IST

कांगड़ा: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है. पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा कि एक सार्वजनिक कार्यकम में पीएम ने उनके किए गए कामों की सराहना की है.

शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने पीने के पानी के लिए योजनाएं बनाई थीं. 1978 में रक्षा बंधन के दिन आकाशवाणी संदेश में प्रदेश की बहनों से संकल्प किया और युद्ध स्तर पर हिमाचल के हजारों गांवों को पीने का पानी उपलबंध करवाया. उन्होने केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी पूरे देश के लिए स्वजलधारा और हरियाली योजना शुरू की.

शांता कुमार ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि हिमाचल की जनता आज तक पेयजल के क्षेत्र में किए गए उनके कामों को याद करती है. साथ ही और उन्हें आज भी पानी वाला मुख्यमंत्री कहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल भू- जल योजना के उद्घाटन अवसर पर दिल्ली के विज्ञान भवन में अपने भाषण में कहा कि ‘शान्ता कुमार ने उस समय पानी के संबंध में बहुत बड़ी योजना बनाई थी.

शांता कुमार ने कहा कि एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की ओर से नाम लेकर उनकी सराहना करना उनके लिये बड़े सौभाग्य की बात है. शांता कुमार ने इसके लिए पीएम मोदी का हार्दिक आभार प्रकट किया.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: नकली गांधी गैंग CAA पर देश को कर रही भ्रमित- श्रीकांत शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details