ज्वालामुखी: जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हमीरपुर में आयोजित हुई जिसमें एकल का खिताब कपूर अकादमी ज्वालामुखी के हरजीव ने और युगल का खिताब हरजीव व शैंकी कपूर ने जीता. हरजीव व शैंकी दोनों ज्वालामुखी कपूर अकादमी में निरन्तर अभ्यास करते आ रहे हैं.
इन दोनों ने ज्वालामुखी व कपूर अकादमी का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में 25 टीमों ने भाग लिया जिसमें हरजीव ने एकल का खिताब अपने नाम किया और सभी को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान पर काबिज हुए.