हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, 8 मरीज हुए ठीक - corona positive case kangra

कांगड़ा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के 7 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही शुक्रवार को 8 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. इसमें सेना के जवान भी शामिल हैं. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने जानकारी की पुष्टि की है. फिलहाल कांगड़ा जिला में 122 एक्टिव मामलें है और अब तक कोरोना के 460 केस सामने आ चुके हैं.

tanda medical college
tanda medical college

By

Published : Jul 31, 2020, 9:58 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के 7 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही शुक्रवार को 8 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. इसमें सेना के जवान भी शामिल हैं. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित के 7 नए मामले सामने आए हैं.

इसमें सेना का 20 वर्षीय जवान जोकि पालमपुर के बंदला से सबंध रखता है और 16 जुलाई को लेह से आया था. बैजनाथ के मंधेड़ निवासी 41 वर्षीय महिला जोकि संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के चलते कोरोना वायरस की चपेट में आई है.

डीसी कांगड़ा ने बताया कि बैजनाथ के ही धानग गांव का 52 वर्षीय व्यक्ति जो 20 जुलाई को जालंधर से आया था, पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा फतेहपुर का 45 वर्षीय व्यक्ति भी वायरस संक्रमित पाया गया है. इस व्यक्ति की कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है.

फतेहपुर का हटली से सबंध रखने वाला 22 वर्षीय युवक जोकि 19 जुलाई को राजस्थान से आया था, उसमें भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. योल कैंट में 38 वर्षीय सेना का जवान भी शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमित पाया गया है. उन्होंने बताया कि संक्रमित आए मरीजों को इलाज के लिए धर्मशाला, आर्मी अस्पताल पालमपुर व योल और डाढ़ स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है.

शुक्रवार को जिला कांगड़ा में 7 कोविड-19 संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इसमें 3 सेना के जवानी शामिल हैं. सेना के जवानों में रक्कड़ निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति के अलावा 30 व 33 वर्षीय जवान भी शामिल हैं. वहीं, अंद्रेटा का 28 वर्षीय युवक, गंगथ का 38 वर्षीय व्यक्ति, मैला का 31 वर्षीय व्यक्ति, जवाली का 26 वर्षीय युवक और कंदोर का 31 वर्षीय व्यक्ति स्वस्थ हुआ है. इन सभी को अब 7 दिनों के होम आइसोलेशन की सलाह देकर घर भेज दिया गया है. फिलहाल कांगड़ा जिला में 122 एक्टिव मामलें है और अब तक कोरोना के 460 केस सामने आ चुके हैं.

पढ़ें:युवाओं ने रोजगार छीनने पर अपनाया स्वरोजगार, जंगल में खोली पकौड़े दुकान

ABOUT THE AUTHOR

...view details