हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी के जमुली में ठेका बंद होते ही अवैध शराब का धंधा शुरू, एक गिरफ्तार - illicit liquor case reported

जमुली क्षेत्र में ठेका बंद होने के बाद यहां शराब को अवैध तरीके से बेचने की शिकायतें लोगों की ओर से लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में पुलिस ने भी इस क्षेत्र में हो रहे शराब के अवैध धंधे को रोकने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

illicit liquor seized
फोटो.

By

Published : Jul 6, 2020, 10:46 PM IST

ज्वालामुखी:उपमंडल के जमुली क्षेत्र में ठेका बंद होने के बाद यहां शराब को अवैध तरीके से बेचने की शिकायतें लोगों की ओर से लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में पुलिस ने भी इस क्षेत्र में हो रहे शराब के अवैध धंधे को रोकने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

सोमवार को थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में एएसआई व कॉन्स्टेबल शिव कुमार ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को अवैध देशी के साथ रंगे हाथों पकड़ा है. पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार निवासी ग्राम पंचायत दरीन के गांव राजपूतां बरोटा के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है.

डीएसपी ज्वालामुखी ने कहा कि पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस उक्त क्षेत्र में जब गश्त पर थी तो पुलिस ने पाया कि जमुली चौक से 100 मीटर दूर वाया फकलोह रोड़ पर एक व्यक्ति सीमेंट का बोरा लेकर पैदल चला हुआ है.

इस बीच जब पुलिस ने उक्त व्यक्ति से उसके जाने का कारण पूछा तो वह हड़बड़ा गया. इस दौरान जब पुलिस ने उक्त व्यक्ति के बोरे को तलाशी ली तो उसमें अवैध रूप से रखी देशी शराब की 7 बोतलें बरामद की.

बता दें कि उक्त क्षेत्र में हाल ही में शराब का ठेका बंद होने के बाद एक बार फिर यहां शराब का अवैध काला कारोबार रफ्तार पकड़ने लग पड़ा है, इसकी लगातार शिकायतें पुलिस के पास आ रही है. यही नहीं इससे पहले भी यहां पुलिस की ओर अवैध शराब के मामले बरामद किए जा चुके हैं. बीते समय मे भी यहां लगभग चार मामले एक्साइज एक्ट के पेश आ चुके है.

पढ़ें:IGMC में जल्द तैयार होगा नया ऑपरेशन थिएटर, कोरोना संदिग्ध मरीजों को बिना देरी के मिलेगा उपचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details