धर्मशाला: नगरोटा बगवां पुलिस थाना के अंतर्गत मलां चौक पर तैनात यातायात पुलिस प्रभारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोपी शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. डीएसपी सुनील राणा ने मामले की पुष्टि की है.
मलां चौक पर पुलिस जवान और बाइक सवार के बीच हाथापाई, मामला दर्ज - Scuffle between police
बिपिन कुमार ने बताया कि बाइक सवार व्यक्ति बिना हेलमेट पहने था और जब उसका चालान कर दिया गया तब उक्त व्यक्ति बहसबाजी और गाली गलौच के बाद धक्कामुक्की और मारपीट पर उतर आया.
डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि मलां चौक पर तैनात यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी बिपिन कुमार के साथ बाइक सवार शख्स ने बहसबाजी और गाली गलौच के बाद धक्कामुक्की की है. मुख्य आरक्षी ने बाइक सवार को कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन न करने की बात कही. बाइक सवार बिना हेलमेट का था और चालान काटने के बाद वह भड़क गया. गाली गलौच के बाद धक्कामुक्की और मारपीट पर उतर आया.
डीएसपी ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी के साथ हाथापाई व मारपीट करने और कर्फ्यू नियमों की उल्लंघन करने के मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी व्यक्ति की बाइक को जब्त कर लिया है.