धर्मशाला: प्रदेश में चलने वाली नेशनल और स्टेट परमिट आधारित टैक्सियों के साथ-साथ अब स्कूली टैक्सियां भी दौड़ेंगी. परिवहन विभाग ने इस के लिए निदेशालय को प्रपोजल तैयार कर भेजा है. बता दें कि टैक्सियों पर स्कूल बसों के अनुसार ही पीला रंग होगा, लेकिन इन टैक्सियों के चालकों को किसी भी स्कूल से परमिट लेने की जरूरत नहीं होगी.
परिवहन विभाग के पास रजिस्टर होने के बाद स्कूल टैक्सियां किसी भी स्कूल और किसी भी रूट के लिए छात्रों को छोड़ और उन्हें वापस घर तक पहुंचा सकेंगी. इसके लिए छात्रों के अभिभावकों को भी स्कूली बसों और टैक्सियों की अपेक्षा किराये का ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा. इसके अलावा यह टैक्सियां परिवहन विभाग के पास पंजीकृत होने के लिए वैध होंगी.
परिवहन विभाग के अनुसार वह उन बेरोजगारों को स्कूली टैक्सियों के लिए परमिट मुहैया करवाएगा, जो स्कूल बसों और टैक्सियों के लिए जरूरी मापदंडों को पूरा करेगा.