धर्मशाला: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने सोमवार को नेरटी में भैरूं-चुड़था-योल पेयजल योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए जल जीवन मिशन के तहत लगभग 16 करोड़ के कार्य किये जा रहे हैं और हर घर में नल सुविधा प्रदान की जा रही है.
सरवीन चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत नेरटी में जल जीवन मिशन के तहत 9 लाख 70 हजार रुपये की लागत से विभिन्न कार्य किये जाएंगे. जिसमें केरटा गांव के लिए नई पाइप लाइन बिछाने के साथ-साथ हर घर में नल की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके अतिरिक्त पंचायत के लिए नई पेयजल योजना की डीपीआर का कार्य पूरा कर लिया गया हैं. इस पेयजल योजना पर लगभग 2.15 करोड़ व्यय होंगे.