पालमपुर:विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने आज ननाओं में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को संजीवनी किट का वितरण किया. विधायक निधि से 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सुलह के अस्पतालों को भेंट करने के साथ 5 और कंसंट्रेटर देने की घोषणा की.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों को घर द्वार पर जाकर होम आइसोलेशन किट प्रदान कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी. केंद्र और राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रही हैं. प्रदेश में संक्रमण से जूझ रहे लोगों के उपचार के लिए लगभग 5 हजार बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. कांगड़ा जिला में कोविड से निपटने के लिए सरकारी कोविड अस्पतालों और निजी अस्पतालों में बेड क्षमता में बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड मेकशिफ्ट हॉस्पिटल परौर में रिकॉर्ड टाइम में निर्मित करके कोविड रोगियों के लिए समर्पित कर दिया गया है.