पालमपुर:जिला कांगड़ा की सुलह विधानसभा के परोर में एनएच-154 पर ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान होशियार सिंह उम्र 62 निवासी भट्टू के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार होशियार सिंह कहींं काम से बाहर गया था तभी घर वापस आते वक्त वो स्कूटी समेत ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. हालांकि कुछ समय बाद मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया था.