हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में चल रहे ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, काम की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश - Project Officer DRDA

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने डीआरडीए के सभागार में हुई बैठक में सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए खंड विकास अधिकारियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है.

review meeting of dharamshala administration
ग्रामीण विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने पर दें जोर

By

Published : Feb 25, 2021, 6:29 PM IST

धर्मशाला:डीआरडीए के सभागार में जिला के समस्त विकास खंडों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एडीसी कांगड़ा राहुल कुमार ने की. अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने सभी विकास खंड अधिकारियों को ग्रामीण विकास से जुड़े कामों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं.

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए खंड विकास अधिकारियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है. सभी बीडीओ फील्ड में जाकर विकास कार्यों का निरंतर निरीक्षण करें और मासिक आधार पर इनकी प्रगति की समीक्षा कर कार्यवाही से अवगत करवाएं. उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को विकास के तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने को कहा. बैठक में जिला के सभी खंड विकास अधिकारियों, डीआरडीए, पंचायती राज के अधिकारियों ने भाग लिया.

लंबित कार्यों का लिया ब्यौरा

एडीसी ने इस दौरान अधिकारियों से विभिन्न लम्बित कार्यों का ब्यौरा लिया, इसके कारण जाने और समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एडीसी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य के साथ स्वयं सहायता समूहों के गठन पर बल दिया.

ये भी पढ़ेंः26 फरवरी से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र

निर्माण कार्यों में लाई जाए तेजी

ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को पंचायत स्तर पर समग्र मनरेगा पर विशेष फोक्स करने को कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें. एडीसी ने कहा कि प्रत्येक विकास खंड में पार्क बनाने के लिए भूमि का चयन कर पंचवटी पार्क निर्मित करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं. लोक भवन के निर्माण को लेकर हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए एडीसी ने कहा कि लोक भवनों के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए. ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान विकसित करने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिये, ताकि युवाओं को खेलकूद के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

विकास कार्यों की प्रेजेंटेशन

परियोजना अधिकारी डीआरडीए सोनू गोयल ने बैठक का संचालन किया और जिला के सभी विकास खंडों में चल रहे विकास कार्यों बारे विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान खंड विकास अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों को लेकर ब्रीफ प्रेजेंटेशन दी गई. जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा सहित सभी विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल विधानसभा बजट सत्र: 650 तारांकित सवालों सहित सचिवालय तक पहुंचे 900 प्रश्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details