धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड जून माह के दूसरे सप्ताह तक मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर देगा. बोर्ड रिजल्ट तैयार करने में जुटा हुआ है. जमा दो का रिजल्ट आने में अभी समय लग सकता है. कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण ज्योग्राफी का पेपर नहीं हो पाया है.
जमा दो के ज्योग्राफी के पेपर के लिए बोर्ड ने प्रदेशभर में 210 सेंटर बनाए हैं और परीक्षा 8 जून को संचालित की जानी है. ज्योग्राफी की परीक्षा में 3748 नियमित परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. इस परीक्षा में एसओएस के 597 स्टूडेंटस के लिए 93 सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी. मास्क और डैंड सेनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया जाएगा. इस परीक्षा के बाद बोर्ड 18 से 20 जून के बाद प्लस टू का रिजल्ट भी घोषित कर देगा.