धर्मशाला: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. धर्मशाला में मंगलवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और शाम होते ही बारिश शुरू हो गई. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
बारिश ने फिर दी ठंड की दस्तक,जमकर बरसे मेघ - clouds in sky
देश और प्रदेश में भी कोरोना दस्तक दे चुका है. वहीं, प्रदेश में इस वक्त लगातार मौसम अपनी करवटे बदल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि पूरे प्रदेश में मोसम करवट लेगा.
बारिश ने फिर दी ठंड की दस्तक,
तापमान में गिरावट आने से लोगों को ठंड भी महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर चेतावनी जारी की थी. सोमवार को मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने आगामी दो दिन कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई थी. जबकि ऊपरी इलाको में बर्फबारी भी हो सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट के साथ ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.