धर्मशाला: जिला के कई इलाकों में महिलाओं द्वारा नशे का कारोबार करने के कुछ मामले सामने आए हैं. पंजाब और जम्मू के साथ लगती कांगड़ा जिला कि सीमाओं पर महिलाओं द्वारा बड़ी मात्रा में नशे का कारोबार किया जा रहा है.
सीमाओं पर बढ़ते नशे के कारोबार में महिलाओं की बढ़ रही भागीदारी! जिला प्रशासन की बढ़ी चिंता - children
अन्य राज्यों के साथ लगने वाली सीमाओं से जिला में लगातार नशे के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस ने बताया कारोबार का मुख्य हिस्सा महिलाएं हैं और अब महिलाओं पर भी सख्ती से होगी कारवाई.
जिले में नशे के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए जिला पुलिस लगातार प्रयास में लगी हुई हैं. हालांकि जिला पुलिस ओर प्रशासन दूारा नशे के इस्तेमाल व कारोबार को रोकने के लिए कई जागरूकता अभियान व मुहिम चलाए जा रहे हैं. वहीं, जिला पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया और सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाए.
डीआईजी संतोष पटियाल ने कहा कि सीमाओं पर बढ़ते नशे के मामले का कारोबार चिंता जनक है. उन्होंने कहा कि नशे के व्यापारी अपने कारोबार के लिए महिलाओं ओर बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्योंकि पुरुषों की बड़ी तादाद जो नशे में शामिल थे, वो जेल के अंदर हैं जिस वजह से नशा कारोबार में महिलाओं की तादाद बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस अब महिलाओं पर सख्ती कर रही है और जो भी महिला नशे का कारोबार करती है उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत हिरासत में लेेकर कार्रवाई अमल में लाइ जाएगी.