जयसिंहपुर/धर्मशाला: जयसिंहपुर विधानसभा सीट से इस बार सीधा मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी रविंदर धीमान और कांग्रेस के प्रत्याशी यादविंदर गोमा के बीच देखने को मिल रहा है. जयसिंहपुर विधानसभा सीट एससी के लिए रिजर्व सीट है. प्रदेश की कुल 68 विधानसभा सीटों में से जयसिंहपुर 13वीं विधानसभा सीट है. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. अब देखना यह है कि इस साल इस सीट पर कांग्रेस बाजी मारती है या बीजेपी प्रत्याशी अपनी जीत बरकरार रख पाते हैं. वैसे तो 8 दिसंबर को मतगणना के दिन ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इस साल यहां से किस पार्टी की जीत होती है. (Yadvinder Goma vs Ravinder Kumar Dhiman in Jaisinghpur)
जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत: कांगड़ा जिले में इस साल 71.68 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, साल 2017 में कांगड़ा जिले में 71.88 यानी 2022 में 2017 के मुकाबले कम मतदान हुआ है. इस साल .20 फीसदी कम मतदान हुआ है. वहीं, वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने 63.79 प्रतिशत मतदान किया था. वही, इस मर्तबा इस क्षेत्र की जनता ने 65.31 प्रतिशत मतदान किया है. यानी इस साल जयसिंहपुर में 1.52 फीसदी अधिक मतदान हुआ है. इसमें से 26,706 पुरुष और 31,562 महिलाओं व 2 थर्ड जेंडर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. (Voting percentage in Jaisinghpur Assembly Constituency)
साल 2017 में जयसिंहपुर में जीत का अंतर: वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी रविंद्र कुमार धीमान ने कांग्रेस के प्रत्याशी यादविंदर गोमा को 10,710 वोटों के मार्जन से हरा दिया था लेकिन इस मर्तबा एक बार फिर से कांग्रेस हाई कमान ने यादविंदर गोमा पर अपना भरोसा जताया है. कांग्रेस ने यादविंदर गोमा को इस सीट से टिकट देकर चुनाव लड़वाया है. बात अगर भाजपा प्रत्याशी की करें तो भाजपा ने रविंद्र कुमार धीमान पर विश्वास जताया है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस से यादविंदर गोमा बीजेपी प्रत्याशी के सामने चुनावी समर में हैं.