हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Jaisinghpur Assembly Seat: क्या इस बार रविंद्र धीमान जयसिंहपुर सीट बचाने में रहेंगे कामयाब या यादविंदर गोमा जमाएंगे कब्जा - कांग्रेस प्रत्याशी यादविंदर गोमा

हिमाचल के 68 विधानसभा सीटों में से कांगड़ा जिले में ही 15 विधानसभा सीटें हैं. ऐसे में राजनीतिक दल कांगड़ा जिले को साधने का हर संभव प्रयास करते हैं. राजनीतिक दलों के लिए कांगड़ा जिले की सभी सीटें बेहद महत्वपूर्ण हैं. वहीं, सूबे में सियासत की दृष्टि से जयसिंहपुर विधानसभा सीट भी महत्वपूर्ण है. इस सीट से वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी यादविंदर गोमा को हार का मुंह देखना पड़ा था, बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र कुमार धीमान ने पटखनी दी थी. एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी ने यादविंदर गोमा पर भरोसा जताया है और उन्हें एक बार फिर से इस सीट पर चुनाव लड़वाया है. अब देखना यह है कि इस साल इस सीट पर किस पार्टी की जीत होती है... पढ़ें पूरी खबर... ( Yadvinder Goma vs Ravinder Kumar Dhiman in Jaisinghpur) (Himachal Pradesh elections result 2022)

Political equation of Jaisinghpur assembly seat
जयसिंहपुर विधानसभा सीट का चुनावी समीकरण

By

Published : Dec 2, 2022, 6:41 PM IST

जयसिंहपुर/धर्मशाला: जयसिंहपुर विधानसभा सीट से इस बार सीधा मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी रविंदर धीमान और कांग्रेस के प्रत्याशी यादविंदर गोमा के बीच देखने को मिल रहा है. जयसिंहपुर विधानसभा सीट एससी के लिए रिजर्व सीट है. प्रदेश की कुल 68 विधानसभा सीटों में से जयसिंहपुर 13वीं विधानसभा सीट है. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. अब देखना यह है कि इस साल इस सीट पर कांग्रेस बाजी मारती है या बीजेपी प्रत्याशी अपनी जीत बरकरार रख पाते हैं. वैसे तो 8 दिसंबर को मतगणना के दिन ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इस साल यहां से किस पार्टी की जीत होती है. (Yadvinder Goma vs Ravinder Kumar Dhiman in Jaisinghpur)

जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत: कांगड़ा जिले में इस साल 71.68 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, साल 2017 में कांगड़ा जिले में 71.88 यानी 2022 में 2017 के मुकाबले कम मतदान हुआ है. इस साल .20 फीसदी कम मतदान हुआ है. वहीं, वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने 63.79 प्रतिशत मतदान किया था. वही, इस मर्तबा इस क्षेत्र की जनता ने 65.31 प्रतिशत मतदान किया है. यानी इस साल जयसिंहपुर में 1.52 फीसदी अधिक मतदान हुआ है. इसमें से 26,706 पुरुष और 31,562 महिलाओं व 2 थर्ड जेंडर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. (Voting percentage in Jaisinghpur Assembly Constituency)

साल 2017 में जयसिंहपुर में जीत का अंतर: वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी रविंद्र कुमार धीमान ने कांग्रेस के प्रत्याशी यादविंदर गोमा को 10,710 वोटों के मार्जन से हरा दिया था लेकिन इस मर्तबा एक बार फिर से कांग्रेस हाई कमान ने यादविंदर गोमा पर अपना भरोसा जताया है. कांग्रेस ने यादविंदर गोमा को इस सीट से टिकट देकर चुनाव लड़वाया है. बात अगर भाजपा प्रत्याशी की करें तो भाजपा ने रविंद्र कुमार धीमान पर विश्वास जताया है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस से यादविंदर गोमा बीजेपी प्रत्याशी के सामने चुनावी समर में हैं.

कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र कुमार धीमान: भाजपा पार्टी ने एक बार फिर से रविंद्र कुमार धीमान पर अपना भरोसा जताया है और उन्हें टिकट देकर इस सीट से लड़वाया है. रविंद्र कुमार धीमान इस सीट से विधायक भी रह चुके हैं और एक साधारण से परिवार से संबंध रखते हैं. निर्वाचन कार्यलय में जमा दस्तावेज के अनुसार रविंद्र कुमार की उम्र 61 साल है. इनके पास करीब 1 करोड़ 7 लाख की संपत्ति है. वहीं, इनके ऊपर करीब 26 लाख 27 हजार की देनदारी है. रविंद्र कुमार ने बीए तक की पढ़ाई की है. उनके ऊपर अभी तक किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं है. वर्तमान में जयसिंहपुर से ही बीजेपी से विधायक हैं. (BJP candidate from Jaisinghpur assembly seat)

बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र कुमार धीमान.

कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी यादविंदर गोमा: जयसिंहपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने यादविंदर गोमा पर भरोसा जताया है. निर्वाचन कार्यालय में जमा दस्तावेज के अनुसार यादविंदर गोमा की उम्र 36 साल है. इनके पास करीब 2 करोड़ 4 लाख की संपत्ति है. वहीं, इनके ऊपर करीब 28 लाख 58 हजार के देनदारी है. यादविंदर गोमा ने एमबीए की पढ़ाई की है. इनके ऊपर अब तक किसी तरह का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. (Congress (candidate from Jaisinghpur assembly seat)

कांग्रेस प्रत्याशी यादविंदर गोमा.
जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे:वहीं, बात अगर इस क्षेत्र के मुद्दों की कि जाए तो सरकार चाहे किसी की भी रही हो इस विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर यहां के लोगों के साथ मजाक ही किया गया है. चुनावों के दौरान तो इस क्षेत्र के लोगों से बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनाव होने के बाद सभी वादे हवा हो जाते हैं और इस क्षेत्र के लोग केवल तमाशबीन ही बन कर रह जाते हैं. (Jaisinghpur Assembly Constituency Issues) (Himachal Pradesh elections result 2022)

ये भी पढ़ें:Baijnath Assembly Seat: क्या मुलख राज इस बार बैजनाथ विधानसभा सीट बचाने में रहेंगे कामयाब या किशोरी लाल पलटेंगे बाजी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details