धर्मशालाः जिला कांगड़ा के ज्वाली उपमंडल से संबंधित कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक सहित उसके साथ आए अन्य तीनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी दो ही एफआईआर (एक ज्वाली व एक पालमपुर थाना में) हुई हैं, लेकिन इन चारों ने नियमों का पालन न करते हुए ऐसी हरकत की है तो चारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि इस मामले में पंचायत प्रतिनिधियों का भी रोल आएगा तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जिन गाड़ियों में यह चारों युवक आए थे, उन्हें ट्रेस किया जा रहा है.
एसपी ने कहा कि जिला कांगड़ा के जिस क्षेत्र का युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है, वो गांव लॉकडाउन स्थिति में है. आगामी आदेशों तक उस गांव में लोगों को आने व बाहर जाने की अनुमति नहीं है.
भागकर आए और कोई एहतियात नहीं बरती
एसपी ने कहा कि ये गंभीरता का विषय है कि चार मीडिया कर्मियों ने गैर जिम्मेदाराना काम किया है. इन लोगों ने प्रशासन को भी सूचित नहीं किया और अपने ऑफिस से भी यह लोग भागकर आए हैं.
अपने आसपास भी इन्होंने कोई एहतियात भी नहीं बरती और काफी लोगों से भी यह मिले हैं और इनमें से दो पॉजीटिव आ गए हैं. एक चंबा के थुलेल में क्वारंटाइन सेंटर में था, जबकि दूसरा जिला कांगड़ा में अपने घर में था. जिला कांगड़ा से संबंधित युवक गांव में बहुत से लोगों के संपर्क में आया है, जिनके सैंपल लिए जा रहे हैं.
बाहर से आ रहे लोगों की सूचना पुलिस को दे जनता
एसपी ने कहा कि छटपटाहट में बहुत सारे लोग, बहुत सारे तरीकों से जिला में आने की कोशिश कर रहे हैं और आ भी रहे हैं. कांगड़ा की जनता से अपील है कि ऐसे लोगों की जानकारी पुलिस को दें. लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए ही सभी सुरक्षित रह सकते हैं.
ये भी पढ़ेंःहिमाचल हाईकोर्ट में जल्द शुरू होगा अदालती कामकाज, ऑनलाइन दायर किये जा सकेंगे मामले