हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगडा में कोरोना नियमों की अवहेलना पर 294 लोगों के कटे चालान, धर्मशाला में एक मॉल हुआ सील

जिला कांगड़ा में पिछले 36 घंटों के अंदर पुलिस ने कोरोना नियमों की अवहेलना करने वालों से लगभग 1 लाख 79 हजार 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है. धर्मशाला के साथ लगते एक मॉल को भी पुलिस ने सील किया है.

kangra
फोटो

By

Published : May 8, 2021, 1:58 PM IST

कांगडा:कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पुलिस ने भी जिला भर में नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में धर्मशाला के साथ लगते एक मॉल को पुलिस ने सील किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस संदर्भ में शिकायत मिली थी कि उक्त मॉल में नियमों की अवहेलना करके भीड़ लगी हुई है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर मॉल को सील कर दिया. पुलिस की मानें तो उक्त मॉल के खिलाफ कानूनी कारवाई भी अमल में लाई जा रही है.

कोरोना कर्फ्यू के पहले दिन शादी समारोह पर लगाया जुर्माना

जिला में लगे कोरोना कर्फ्यू के पहले ही दिन पुलिस ने जिला भर में 158 शादी समारोह का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस ने डमटाल पुलिस स्टेशन के तहत 4 शादी समारोह बिना अनुमति के आयोजन के चलते 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया.

बिना मास्क के घूम रहे चालक का भी कटा चालान

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों में जहां मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य किया गया है. वहीं भवारणा में एक बाइक चालक का चालान पुलिस द्वारा किया गया है. जानकारी के अनुसार उक्त बाइक चालक बिना मास्क पहने वाहन चला रहा था, जिसका पुलिस ने 500 रुपये का चालान काटा.

36 घंटों में 294 लोगों के कटे चालान

कांगड़ा एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि कोरोना नियमों की अवहेलना करने के चलते जिला में पिछले 36 घंटों में 294 लोगों के चालान काटे हैं. जिससे लगभग 1 लाख 79 हजार से अधिक रुपये भी वसूले गए हैं और आगे भी यह अभियान पुलिस द्वारा जारी रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:ऑक्सीजन का अधिकतम उत्पादन करें सुनिश्चित, CM ने उत्पादकों से बात कर दिया पूरे सहयोग का आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details