हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला पुलिस कर्मियों के लिए पहली बार होंगे अलग इवेंटस, रविवार से पुलिस स्पोर्टस एंड डयूटी मीट होगी शुरू - धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में

पुलिस मीट में पहली बार महिला पुलिस कर्मियों के लिए भी 6 इवेंट आयोजित किए जाएंगे. इस पुलिस मीट में वालीबॉल सहित एथलेटिक्स के अन्य इवेंटस भी आयोजित किए जाएंगे.

police sports meet in dharmshala

By

Published : Nov 16, 2019, 10:20 PM IST

धर्मशालाः जिला मुख्यालय धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में 51वीं पुलिस स्पोर्टस एंड ड्यूटी मीट का आयोजन रविवार को किया जाएगा. 3 दिवसीय पुलिस स्पोर्टस एंड ड्यूटी मीट का शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर समापन समारोह में बतौर मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे.

बता दें कि पुलिस मीट में पहली बार महिला पुलिस कर्मियों के लिए भी 6 इवेंट आयोजित किए जाएंगे. इस पुलिस मीट में वालीबॉल सहित एथलेटिक्स के अन्य इवेंटस भी आयोजित किए जाएंगे. साथ ही अधिकारियों के लिए भी टेनिस और बैंडमिंटन स्पर्धाएं होंगी.

वीडियो रिपोर्ट.

पुरुष वर्ग के लिए वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल, फुटबाल और एथलेटिक्स की स्पर्धाएं होंगी. ये सभी प्रतियोगिताएं पुलिस ग्राउंड, कॉलेज ग्राउंड और साई मैदान में आयोजित की जाएंगी. इसके अतिरिक्त 17 व 18 नवंबर को शाम को सांस्कृतिक प्रतियोगिता धर्मशाला कॉलेज के ऑडिटोरियम में होंगी.

वहीं, डीआईजी नॉर्थ रेंज संतोष पटियाल ने बताया कि इस मीट में कुल 500 महिला और पुरुष पुलिस कर्मी भाग लेंगे. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली पुलिस की तीन रेंज, चौथी सेंट्रल यूनिट और बटालियन की टीमें आएंगी, जबकि पांचवीं महिला पुलिस कर्मियों की बटालियन अलग से भाग लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details