धर्मशाला: एसपी जेल की ओर से जारी आदेशों के अनुसार जेल विभाग के पुरुष और महिला वार्डर के 146 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी.
जेल विभाग में भरे जाएंगे 146 पद, इस दिन से शुरू होंगे फिजिकल फिटनेस टेस्ट - हिमाचल न्यूज
एसपी जेल की ओर से जारी आदेशों के अनुसार जेल विभाग के पुरुष और महिला वार्डर के 146 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी.
बता दें कि रेंज और जिलावार स्तर पर होने वाली इस परीक्षा के पात्र आवेदकों को रोल नंबर पर सेंटर की जानकारी दे दी गई है. धर्मशाला पुलिस मैदान में धर्मशाला रेंज के ऊना के अभ्यर्थियों की परीक्षा 20 फरवरी को होगी, जबकि कांगड़ा के आवेदकों की परीक्षा 21 से 26 फरवरी और चंबा के आवेदकों की परीक्षा 27 फरवरी को होगी.
तीसरी आईआरबी पंडोह में मंडी रेंज के बिलासपुर के आवेदकों की परीक्षा 5 मार्च को होगी, जबकि हमीरपुर की 6 मार्च, मंडी 7 से 10 मार्च, कुल्लू और लाहौल स्पीति के लिए 11 मार्च और पुलिस लाइन भराड़ी में शिमला रेंज के सोलन जिले की 14 मार्च, शिमला की 15 और 16, किन्नौर की 16 और सिरमौर की 17 और 18 मार्च को परीक्षाएं होगी.