हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

15 मई से शुरू होगा राधास्वामी सत्संग परौर में कोरोना मरीजों का उपचार: DC - CORONAVIRUS

राधास्वामी सत्संग परौर में 15 मई से कोविड रोगियों का उपचार शुरू होने वाला है. अस्पताल में 250 बेड की सुविधा मुहैया करवाई गई है. कांगड़ा मे लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सरकार तथा प्रशासन कोविड से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध कर रहे हैं

PHOTO
फोटो

By

Published : May 6, 2021, 8:30 PM IST

धर्मशाला:राधास्वामी सत्संग परौर में 250 बेड के कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल का कार्य आरंभ हो चुका है. 15 मई से कोरोना मरीजों को इस अस्पताल में उपचार शुरू कर दिया जाएगा. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल के निर्माण के लिए निरीक्षण किया था.

इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए. एक दिन में सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात यहां पर निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है. यहां पर दिन रात कार्य किया जाएगा ताकि इस मेकशिफ्ट अस्पताल का कोरोना मरीजों के उपयोग में लाया जा सके.

प्रदेश का सबसे बड़ा "मेकशिफ्ट अस्पताल"

राधा स्वामी सत्संग परौर में मेकशिफ्ट अस्पताल के लिए काफी खुली जगह है और यहां पर जरूरत के हिसाब से अगले चरण में बेड की संख्या एक हजार तक भी पहुंचाई जा सकती है जो कि प्रदेश में सबसे बड़ा कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल भी बन सकता है. गत वर्ष भी इसी जगह पर कोविड केयर सेंटर बनाया गया था.

कांगड़ा में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर

कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण पिछले कुछ दिनों से तेजी से फैल रहा है. इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार तथा प्रशासन द्वारा कोविड से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. पिछले पांच दिनों में कांगड़ा जिला में 3954 नए कोरोना के मामले सामने आए है. इसी अवधि में 85 कोरोना संक्रमित नागरिकों की मौत भी हुई है.

ये भी पढ़ें-सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों से की अपील, कहा- कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने में दें सहयोग

जरूरत के हिसाब से हो रही आक्सीजन की सप्लाई

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में कोविड अस्पतालों में बेड क्षमता में बढ़ोतरी की जा रही है तथा जोनल अस्पताल धर्मशाला, मेडिकल कालेज टांडा, आयुर्वेदिक कालेज पपरोला सहित छह विभिन्न निजी अस्पतालों में कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में आक्सीजन का भी पर्याप्त भंडारण किया गया. अस्पतालों को जरूरत के हिसाब से आक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है.

आम जनमानस के सहयोग की जरूरत

इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों से भी नियमित तौर पर जिला मुख्यालय तथा उपमंडल मुख्यालय के कंट्रोल रूम के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही 1077 टोल फ्री नंबर के माध्यम से कोविड संक्रमितों तथा उनके परिजनों को उचित परामर्श भी दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रशासन के साथ साथ आम जनमानस का सहयोग भी बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें-संत निरंकारी मंडल ने स्वास्थ्य विभाग को डोनेट किए स्टीमर और पल्स ऑक्सीमीटर, विधायक ने जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details