धर्मशाला:कांगड़ा जिले केधर्मशाला के नरवाणा में सोमवार को एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. यह एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप 13 से 17 नवंबर तक चलने वाला है. इवेंट डायरेक्टर अजय कुमार शर्मा ने कहा कि इस इवेंट में सात राउंड होंगे और इन सात राउंड में जिस पायलट का जो सबसे बुरा राउंड होगा, वो डिसकार्ड होगा. क्योंकि यह वेदर और नेचर से रिलेटेड गेम्स है, नेचर कभी-कभी आगे-पीछे होती है, इसलिए यह छोटा सा एडवांटेज दिया गया है. वहीं, सात टास्क में से एक टास्क डिसकार्ड किया जाएगा. अगर कोई पायलट फ्लाइंग के दौरान गलत करता है तो, ऑफेंस के हिसाब से वॉर्निंग दी जाती है. यदि पायलट सुधार नहीं करता है तो उसे डिसकार्ड भी किया जा सकता है.
अजय शर्मा ने बताया कि इस इवेंट में ज्यादा प्वाइंट लेने वाला पॉजिटिव नहीं होता, बल्कि इसके विपरीत होता है. यानी जिसके ज्यादा प्वाइंटस आ रहे हैं, वो गोले से बाहर जा रहा है और डिसक्वालीफाई हो रहा है. इस इवेंट में जिसके जितने कम प्वाइंट होंगे, वो ही कम्पटीशन को लीड करता है. वहीं, बीड़-बिलिंग के पायलट राजीव ठाकुर का कहना है कि नरवाणा पैराग्लाइडिंग साइट एक्यूरेसी के लिए बेस्ट है, टेक ऑफ और लैंडिंग भी बहुत बढ़िया है. 15-20 मिनट में टेक ऑफ साइट पर पहुंच जाते हैं और लैंडिंग भी अच्छी हो रही है. लैंडिंग स्किल पर डिपेंड करती है, आज जीरो प्वाइंट किया है, यह पार्ट ऑफ गेम है, अच्छा लग रहा है.