पालमपुर: राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्पताल पपरोला में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जहां वर्तमान समय में 50 बिस्तरों की सुविधा है और जरूरत के अनुरूप मुख्यमंत्री ने इसे 100 बिस्तरों तक बढ़ाने के आदेश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने स्वयं इस संस्थान को दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था.
एसडीएम ने अस्पताल का किया दौरा
यहां से 30 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. पालमपुर एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने खुद कमान संभाली और पीपीई कीट पहनकर चिकित्सकों के साथ कोविड वार्ड में गए और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस टीम में आयुर्वेदिक अस्पताल के एमएस डॉ. कुलदीप बरवाल, डॉ. प्रदीप अवस्थी, डॉ. अश्वनी शर्मा और पंकज व्यास शामिल रहे.
अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
एसडीएम ने अस्पताल में उपचाराधीन सभी संक्रमित लोगों को दोपहर का भोजन वितरित किया. इसके अलावा उन्होंने मरीजों से बातचीत कर मिल रही सुविधा का जायजा लिया. एसडीएम ने खाने की गुणवत्ता, ऑक्सीजन की उपलब्धता, चिकित्सकों और स्टाफ की उपलब्धता तथा सेनिटेशन व्यवस्था के बारे में जाना. एसडीएम ने कहा कि अगर किसी मरीज को भविष्य में कोई समस्या आती है तो वे व्यक्तिगत रूप में उनसे बात कर सकते हैं. उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन हर समय आपके साथ खड़ा है.
मरीजों को किया गया जागरुक
एसडीएम ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों के बीच जाकर उनका हाल जानने के पीछे का उद्देश्य लोगों में आत्मविश्वास पैदा करना था. सरकार और प्रशासन आपके साथ है. मरीजों को सारी सुविधा दी जा रही है, फिलहाल उन्हें कोई परेशानी नहीं है.तो ऑक्सीजन की खपत में काफी कमी आई है.
ये भी पढ़ें-अब एक दिन में केवल 50 लोगों को ही मिलेगा राशन, लोगों को मिली 3 घंटे की छूट