हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत प्रधान करेंगे कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्कार, एसडीएम ने की सराहना - Cremation of corona infected body

एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि प्रदेश में संक्रमण से लोगों के निधन के बाद उनका अतिम संस्कार करवाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन रहा था. इसी कड़ी में उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना के साथ मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अपील की थी. लोगों को स्वेच्छा से इस पुनीत कार्य में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था

photo
फोटो

By

Published : May 16, 2021, 11:06 AM IST

पालमपुर: विकास खंड भवारना के प्रधान और पंचायत सदस्य की ओर से कोरोना काल में एक अनोखी पहल की जा रही है. कोरोना संक्रमण से निधन पर जहां परिजन ही शवों को लेने से परहेज कर रहे हैं, वहीं विकास खंड भवारना के पंचायत प्रतिनिधियों ने संक्रमित शवों का अतिम संस्कार करवाने का जिम्मा लेकर अनोखी पहल की है.

विकास खंड भवारना की अनोखी पहल

एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि प्रदेश में संक्रमण से लोगों के निधन के बाद उनका अतिम संस्कार करवाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन रहा था. इसी कड़ी में उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना के साथ मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अपील की थी. लोगों को स्वेच्छा से इस पुनीत कार्य में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था. उनकी अपील को पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वीकार किया और कुछ पंचायत के प्रतिनिधि संक्रमित लोगों के संस्कार में शामिल भी हुए हैं.

प्रति पंचायत भेंट की 10-10 पीपीई किट

एसडीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों के स्वेच्छा से इस पुनीत कार्य में आगे आने की सराहना की है. पालमपुर प्रशासन की ओर से भवारना की 50 पंचायतों को प्रति पंचायत 10-10 पीपीई किट भेंट की है, ताकि किसी भी संक्रमित की मौत के बाद अंतिम संस्कार के समय लोगों को पीपीई किट के लिए भटकना ना पड़े. सेनिटाइजेशन कार्य के लिए विकास खंड अधिकारी भवारना को 600 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट दिया गया है, जो सभी पंचायतों को उपलब्ध करवाया जाएगा.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए मास्क, पीपीई किट

एसडीएम ने कहा कि इसके अतिरिक्त भवारना विकास खंड की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मास्क, सेनिटाइजर और ग्लव्स इत्यादि उपलब्ध करवाए गए हैं. पीपीई किट सीडीपीओ कार्यालय में रखी गई है. जरूरत के समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से उपयोग में लाई जा सकेगी.

इसे भी पढ़ें -पीएम मोदी ने की बैठक, गुजरात में एनडीआरएफ की 24 टीम तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details