हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालमपुर बीजेपी से भूल! श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जगह पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि - Kangra latest news

पालमपुर में बीजेपी की ओर से भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन आयोजन किया गया. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जगह पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दे डाली. बीजेपी ने कार्यक्रम के बाद कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दी.

tribute-paid-to-deendayal-upadhyay-in-place-of-dr-syama-prasad-mookerjee-on-sacrifice-day
tribute-paid-to-deendayal-upadhyay-in-place-of-dr-syama-prasad-mookerjee-on-sacrifice-day

By

Published : Jun 24, 2021, 7:44 AM IST

पालमपुरःभारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर बीजेपी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए. भारतीय जनता पार्टी इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाती है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर पालमपुर बीजेपी से बड़ी भूल हुई है.

पालमपुर में जिला बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जगह पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दे डाली.

वायरल हो रहा फोटो

कार्यक्रम में जिला भाजपा के महामंत्री देवेंद्र राणा, जिला भाजपा की महिला मोर्चा अध्यक्ष सहित कई नेता मौजूद थे. बीजेपी ने कार्यक्रम के बाद कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दी, जो कि सोशल मीडिया पर तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है.

गलती का एहसास होने पर सोशल मीडिया से हटाए चित्र

बाद में अपनी गलती का अहसास होने पर बीजेपी ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया से हटा दिया, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है.

भाजपा के आईटी सेल ने पुराने फोटो किए अपलोड

वायरल हो रहे फोटो के बारे में जिला भाजपा के महासचिव देवेंद्र राणा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आईटी सेल ने गलती से पुराने फोटो अपलोड कर दिए हैं. श्रद्धांजलि समारोह में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ही तस्वीर लगाई गई थी, जो तस्वीरें अपलोड की गई है वह किसी और कार्यक्रम की थी. जो गलती से अपलोड हो गया.

ये भी पढे़ंः-उपचुनाव से पहले अफसरशाही में फेरबदल, मंडी संसदीय सीट के हिसाब से बदले गए डीसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details