हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नूरपुरः जौंटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, पति-पत्नी ने मौके पर तोड़ा दम - himachal update news

पुलिस थाना नूरपुर के तहत जौंटा में एक सड़क हादसा पेश आया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक मस्तगढ़ निवासी पती-पत्नी की इस हादसे में मौत हुई है. जबकि कार सवार चार अन्य लोग घायल हुए हैं. जिनमें दो बच्चे शामिल हैं.

Painful road accident
फोटो.

By

Published : Apr 24, 2021, 7:57 PM IST

कांगड़ाः पुलिस थाना नूरपुर के तहत जौंटा में एक सड़क हादसा पेश आया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं. ये हादसा पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे पर जौंटा के नजदीक हुआ है. जहां एक निजी गाड़ी सैन्य जिप्सी से टकरा गई.

पति-पत्नी की मौके पर मौत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मस्तगढ़ निवासी पति-पत्नी की इस हादसे में मौत हुई है, जबकि कार सवार चार अन्य लोग घायल हुए हैं. जिनमें दो बच्चे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह लोग शादी से लौट रहे थे और जौंटा के समीप विपरीत दिशा में आ रही सैन्य जिप्सी के साथ इनकी ऑल्टो कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में घायल पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस आगामी छानबीन में जुट गई है.

वीडियो.

एसआई राजकुमार ने की पुष्टि

एसआई राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑल्टो कार में 6 लोग सवार थे और ये कार जोंटा में सैन्य वाहन से टकरा गई. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हैं. उन्होंने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंःजल्द पूरा होगा परवाणू-सोलन फोरलेन, 95 प्रतिशत काम हुआ पूरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details