हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में अब एक 24 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिटिव, 9 दिन में 12 मामले आये सामने - महिला कोरोना पॉजिटिव

गुरूवार को कोरोना पॉजिटिव का एक नया केस सामने आया है. कांगड़ा के साथ सटी घुरकड़ी पंचायत की 24 वर्षीय युवती पॉजिटिव निकली है. मिली जानकारी के अनुसार घुरकड़ी की रहने वाली युवती मुम्बई की एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करती है. 7 मई को ये युवती तीन लोगों के साथ मुम्बई से टैक्सी करके अपने घर के लिए निकली थी और 9 मई को ये कांगड़ा के घुरकड़ी पहुंची थी.

one more corona positive case in kangra district
कांगड़ा में एक और पॉजिटिव केस

By

Published : May 14, 2020, 1:54 PM IST

Updated : May 14, 2020, 2:16 PM IST

कांगड़ा:जिला कांगड़ा में कोरोना अपना शिकंजा बढ़ाता ही जा रहा है. सबसे अधिक मामले कांगड़ा उपमंडल से ही सामने आ रहे हैं. गुरूवार को कोरोना पॉजिटिव का एक नया केस सामने आया है. कांगड़ा के साथ सटी घुरकड़ी पंचायत की 24 वर्षीय युवती पॉजिटिव निकली है.

मिली जानकारी के अनुसार घुरकड़ी की रहने वाली युवती मुम्बई की एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करती है. 7 मई को ये युवती तीन लोगों के साथ मुम्बई से टैक्सी करके अपने घर के लिए निकली थी और 9 मई को ये कांगड़ा के घुरकड़ी में पहुंची.

इस युवती के साथ दो परिवरिक सदस्य थे और एक व्यक्ति नादौन से था, जबकि टैक्सी चालक उसी दिन मुम्बई के लिए वापिस चला गया था. 9 मई से युवती होम क्वारंटाइन थी. बीते मंगलवार को युवती की तबियत खराब होने के कारण उसके सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आयी है.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घुरकड़ी की 24 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव है. गौतरलब है कि पिछले 9 दिनों में कांगड़ा में कोरोना के 12 मामले सामने आ चुके हैं. बीते सोमवार से लेकर अब तक लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना पॉजिटिव मामलों को लेकर कांगड़ा नगर वासियों की चिंता भी बढ़ रही है, क्योंकि सबसे अधिक मामले कांगड़ा ब्लॉक से ही निकल कर सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सऊदी अरब में फंसा मंडी के धर्मपुर का कोरोना पॉजिटिव युवक, मांग रहा मदद

Last Updated : May 14, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details