हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला आया सामने, दिल्ली से लौटा था शख्स - कोरोना पॉजिटिव मामला

जिला कांगड़ा में दिल्ली से लौटे एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि ज्वालामुखी के घलौर क्षेत्र का यह व्यक्ति 30 मई को लौटा था और गीता भवन में संस्थागत क्वारंटाइन में था.

corona case in Kangra
कांगड़ा में कोरोना के मामले

By

Published : Jun 6, 2020, 3:09 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली से लौटे एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि ज्वालामुखी के घलौर क्षेत्र का यह व्यक्ति 30 मई को लौटा था और गीता भवन में संस्थागत क्वारंटाइन में था.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए इस व्यक्ति को बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं, अब कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद जिला में कुल मामलों की बात आंकड़ा 102 हो गया है. साथ ही एक्टिव केस 51 हो गए हैं, जबकि ठीक होकर 50 लोग घर जा चुके है. इसके अलावा जिला में एख व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है.

उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चत करें. साथ ही फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर फ्लू कॉर्नर में ही तुरंत चेकअप करवाएं, ताकि किसी भी स्तर पर कोरोना का संक्रमण न फैल सके. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को खुद ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी.

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने की दर प्रदेश में बेहतरीन है. कोरोना पॉजिटिव लोगों में ज्यादातर ऐसे लोग आ रहे हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण ही नहीं है और उन्हें कोई अन्य शारीरिक बीमारी नहीं है. राज्य में अब तक 45020 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें से 20409 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 24616 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.

राज्य में अब तक 43688 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. 185 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, चार लोग हिमाचल से बाहर भी चले गए हैं. बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में जहां शुक्रवार को 10 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक हुए हैं, वहीं 10 और कोरोना पॉजिटिव मामले भी सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले, कोविड केयर सेंटर बैजनाथ किया शिफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details