ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा में थाना ज्वालाजी के तहत फकलोह रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को ज्वालाजी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार विपन ठाकुर निवासी वदियाड़ा ने दर्ज शिकायत में कहा कि बीती रात जब वह अपनी मोटर साइकिल नंबर एचपी 83-4727 पर घर जा रहा था कि इसी बीच फकलोह रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया. उक्त व्यक्ति हादसे को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.