हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, एक व्यक्ति की मौके पर मौत - road accident in nurpur

बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़े ट्रक से तेज रफ्तार कार टकरा गई. हादसा इंदौरा विधानसभा के डमटाल में हुआ है. एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident in nurpur

By

Published : Aug 20, 2019, 11:02 PM IST

नूरपुर: इंदौरा विधानसभा के डमटाल में रांची मोड़ पर एक खड़े ट्रक (पी.बी.03ए.जे. 6098) से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है.


घायल को निजी हॉस्पिटल पठानकोट में पहुंचाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना स्थल पर थाना डमटाल के हवलदार राजेश कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाए.


मृतक की पहचान जतिंद्र सिंह पुत्र राज सिंह निवासी बीरोनंगल ( बटाला)और घायल तेजिंद्र सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी सिंदा बटाला पंजाब के रूप में हुई है. मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर सिविल अस्पताल को भेज दिया गया है.


डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details