धर्मशाला: सोमवार को भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चाहंग महासभा के प्रदेशाध्यक्ष श्रीकंठ चौधरी ने विधानसभा उपचुनाव में बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़ने वाले राकेश चौधरी संग डीसी कांगड़ा के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा. उन्होंने कहा कि एससी-एसटी की तर्ज पर वर्ष 2021 में ओबीसी समुदायों की जनगणना जाति आधार पर करवाई जाए, जिससे पूरे देश में वर्ष 1931 की जनगणना के बाद ओबीसी के आंकड़ें सामने आ सकें.
2021 में जाति के आधार पर हो OBC की जनगणना, बीजेपी से वादा पूरा करने की मांग
भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चाहंग महासभा के प्रदेशाध्यक्ष श्रीकंठ चौधरी ने आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी संग डीसी कांगड़ा के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा. 90 वर्षों से ओबीसी की जनगणना करवाए बिना वर्ग से अन्याय किया जा रहा है.
श्रीकंठ चौधरी ने कहा कि वर्ष 1931 की जनगणना में ओबीसी की जनसंख्या 52 फीसदी थी, जिसके आधार पर ओबीसी को आधे-अधूरे अधिकार दिए जा रहे हैं. 90 वर्षों से ओबीसी की जनगणना करवाए बिना इस वर्ग से अन्याय किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ओबीसी को न्याय दिलाने का एक ही विकल्प है कि वर्ष 2021 की जनगणना ओबीसी समुदायों की जाति आधार पर एससी, एसटी की तरह की जाए.
श्रीकंठ चौधरी ने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में घोषणा की गई थी कि वर्ष 2021 में ओबीसी की जनगणना करवाई जाएगी, जिसके आधार पर ओबीसी के लोगों ने पूरे देश में बीजेपी को समर्थन दिया है. अब बीजेपी सरकार अपने चुनावी वादे को पूरा करे.