ज्वालामुखी/कांगड़ा: प्रदेश सरकार द्वारा राज्य से बाहर फंसे हुए लोगों को घर वापसी के लिए ई पास सुविधा देकर कुछ हद तक लोगों की परेशानी को समाप्त किया है. इसके बावजूद अभी भी बहुत सारे गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों से सबंधित लोग देश के अलग अलग राज्यों में फंसे हुए हैं.
हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए राज्यों को राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए थे. इसके चलते सरकार ने नोडल अधिकारियों के नाम व फोन नंबर जारी भी कर दिए.
हिमाचल सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों के बाद जिला प्रसाशन ने नोडल अधिकारियों की सूची सोशल मीडिया पर डाल दी थी, जिसके बाद कई लोगों के इन नंबरों पर संपर्क करने पर अधिकारियों के फोन नंबर स्विच ऑफ, फोन व्यस्त और डायवर्ट पाए गए.
इसके अलावा प्रदेश में आने के लिए लोगों को कोई दूसरा नंबर उपलब्ध नहीं करवाया गया है. इसके कारण लोग अपने अपने जिलों से सबंधित पुलिस अधिकारियों या जिला उपायुक्तों को सोशल मीडिया पर ही कॉमेंट करके मदद की गुहार लगा रहे हैं.
जिला कांगड़ा में एसपी विमुक्त रंजन ने सरकार द्वारा निर्धारित नोडल अधिकारियों की सूची की सोशल मीडिया पर पोस्ट ये कहकर डाली गई है कि हिमाचल के भीतर आने वाले या हिमाचल से बाहर जाने वाले लोग सरकार द्वारा देश के हर राज्य में तैनात किए गए नोडल अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा के फेसबुक अकाउंट पर ही दर्जनों लोगों ने ज्यादातर अधिकारियों के फोन स्विच ऑफ होने की बात कही है.