कांगड़ा: ज्वालामुखी उपमंडल के निखिल शर्मा आयु (22) पुत्र सुषमा देवी एवं रूद्र शर्मा की नियुक्ति सेना में बतौर लेफ्टिनेंट हुई है, जिससे ज्वालामुखी में खुशी का माहौल है. निखिल ने भारतीय सेना अकादमी देहरादून से पास आउट होकर न सिर्फ अपने माता-पिता, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
कांगड़ा के निखिल शर्मा बने सेना में लेफ्टिनेंट, माता-पिता व ज्वाला मां को दिया सफलता का श्रेय - सफलता
निखिल ने पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 2013 में एनडीए का टेस्ट पास किया था पर उसकी उम्र कम होने की बजह से वो रह गया.
बता दें कि कुल पास आउट युवाओं में निखिल का ओवरऑल रैंक 19वां रहा. ज्वालामुखी पहुंचने पर समस्त शहर वाशियों ने उसका स्वागत किया. निखिल शर्मा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ज्वालामुखी के एक निजी स्कूल से प्राप्त की है. निखिल ने पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 2013 में एनडीए का टेस्ट पास किया था पर उसकी उम्र कम होने की बजह से वो रह गया. इसके बाद उसने 2013 में ही जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में मेकेनिकल में दाखिला लिया उसमें फिर 2017 में पूरे कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
निखिल के पिता रूद्र शर्मा का अपना होटल व्यवसाय है जबकि माता गृहणी हैं और उसकी एक छोटी बहन भी है. निखिल ने बताया कि उसकी बचपन से ही एक ही इच्छा थी कि बड़े होकर देश की सेवा करना है. निखिल ने इसका सारा श्रेय ज्वाला मां व अपने पूर्वजों को दिया है. निखिल का कहना है कि उनके आशीर्वाद से ही वह आज इस स्थान पर पंहुचा है. निखिल के लेफ्टिनेंट बनने से उनके सारे परिवार व ज्वालामुखी निवासियों ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया है.