हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Newborn Baby Found in Kangra: देवभूमि में ममता शर्मसार! जंगल के पास खेतों में मिली नवजात बच्ची, जांच में जुटी पुलिस - Kangra Police

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर ममता शर्मसार हुई है. कांगड़ा जिले में एक नवजात बच्ची गांव वालों को जंगल के पास खेतों में मिली. पुलिस बच्ची को ऐसे छोड़कर जाने वालों का पता लगा रही है. (Newborn Baby Girl Found in Field in Kangra)

Newborn Baby Girl Found in Field in Kangra.
कांगड़ा में खेत में मिली नवजात बच्ची. (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 3, 2023, 6:30 PM IST

धर्मशाला: देवभूमि में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ने वाली पंचायत रियाली के बेला लुधियाड़चां में एक नवजात बच्ची खेतों से मिली है. वीरवार दोपहर बाद यह नवजात बच्ची खेतों में मिली. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेला लुधियाड़चां के एक व्यक्ति ने खेतों में किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी जिस पर आगे जाकर जब उसने देखा तो एक बच्ची रोती हुई मिली. जिस पर उसने इसकी सूचना पंचायत प्रधान और पुलिस को दी.

खेतों से मिली नवजात:सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडूखर पहुंचाया. जहां नवजात बच्ची के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. जहां यह नवजात मिली है वह सारा इलाका ज्यादातर जंगलों से घिरा हुआ है. ऐसे में गनीमत रही की किसी भी जंगली जानवर द्वारा इस नवजात बच्ची को नुकसान नहीं पहुंचाया गया. वहीं, जंगल के पास खेतों में नवजात बच्ची मिलने से एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म है.

जंगल के पास खेतों में मिली नवजात बच्ची

नवजात का चल रहा इलाज: मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया कि नवजात को फिलहाल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. जहां पर बच्ची के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. वहीं, नवजात के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान तो नहीं है, इसकी भी जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया की नवजात बच्ची को इस जंगल मे कौन छोड़कर गया है, इसको लेकर पुलिस तफ्तीश कर रही है. इसके अलावा स्थानीय बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि नवजात को इस जगह पर कौन छोड़कर गया है इस बात का पता लगाया जा सके.

ये भी पढे़ं:ममता शर्मसार! हमीरपुर में रात के अंधेरे में फेंका नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें:कुल्लू: बजौरा में निजी बस में मिली नवजात बच्ची, मामले की जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details