हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेता विपक्ष का CM जयराम से सवाल, बताएं- आपने 2 साल में धर्मशाला के लिए क्या किया? - नेता विपक्ष ने सीएम जयराम पर साधा निशाना

अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम ने स्टेडियम और सीयू के शिलान्यास के रूप में अपनी उपलब्धियों का बखान किया. स्टेडियम बीसीसीआई ने बनाया है और सीयू का शिलान्यास केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट है. सीएम यह भी बताएं कि उनकी सरकार ने दो साल में धर्मशाला के लिए क्या किया है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Oct 13, 2019, 9:14 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश के मुख्यमंत्री दो दिन तक धर्मशाला में जनसभाएं करते रहे, लेकिन प्रदेश सरकार के दो साल के विकास के नाम पर लोगों से बात नहीं कर सके. सीएम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं को जनता के बीच रखते रहे, लेकिन वह दो साल में प्रदेश सरकार की धर्मशाला को दी गई एक भी सौगात नहीं गिना सके.

यह बातें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान कही. अग्निहोत्री ने कहा कि नगर निगम का गला घोंटने का काम प्रदेश सरकार कर रही है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री इधर उधर की बातें कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने 2 साल में धर्मशाला को क्या दिया उसके बारे में भी जनता से संवाद जरूर करे.

निगम को विकास कार्यों के लिए धन उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है. निगम अपने दम पर जैसे तैसे विकास कार्य करवा रहा है. स्मार्ट सिटी का भी कुछ ऐसा ही हाल है. इसके लिए भी प्रदेश सरकार कोई सहायता उपलब्ध नहीं करवा सकी है.

वीडियो.

अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम ने स्टेडियम और सीयू के शिलान्यास के रूप में अपनी उपलब्धियों का बखान किया. स्टेडियम बीसीसीआई ने बनाया है और सीयू का शिलान्यास केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट है. सीएम यह भी बताएं कि उनकी सरकार ने दो साल में धर्मशाला के लिए क्या किया हैं. अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन भाजपा जम कर कर रही है.

मुख्यमंत्री के ओएसडी भी धर्मशाला में प्रचार करते हुए पाए गए है. यही नहीं अपने कार्यालय स्टाफ से भी चुनाव प्रचार करवाया जा रहा है. और उनके निजी सचिव इन्वेस्टर मीट के नाम पर सारी अफसरशाही को यहां आचार सहिंता के दौरान एकत्रित करने के नाम पर भी आचार सहिंता का उल्लंघन करने की दिशा में अगला कदम बढ़ा रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि इन्वेस्टर मीट सिर्फ हो हल्ला ही है, जबकि हकीकत यह है कि पुराने एमओयू को रिन्यू करके और सरकारी कम्पनियों से एमओयू करके अपनी कामयाबी का ढिंढोरा पीटा जा रहा है. यहां सिर्फ बिल्डरों को बुलाया जा रहा है और धर्मशाला और प्रदेश को बेचने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे हिमाचल कांग्रेस कभी सफल नहीं होने देगी.

ये भी पढ़ें- 'अर्थव्यवस्था लेई बेहतर है भारत कन्ने चीन री मुलाकात'

ABOUT THE AUTHOR

...view details