हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीसी कांगड़ा बोले- धर्मशाला में 2500 से अधिक अभ्यर्थी देंगे यूपीएससी की परीक्षा - संघ लोक सेवा आयोग

धर्मशाला में यूपीएससी की परीक्षा का आयोजन अप्रैल और मई माह में होगा. 16 अप्रैल को सीडीएस-एनडीए, 28 मई को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी. (UPSC exam in Dharamshala)

UPSC exam in Dharamshala
UPSC exam in Dharamshala

By

Published : Feb 24, 2023, 5:36 PM IST

धर्मशाला में 2500 से अधिक अभ्यर्थी देंगे यूपीएससी की परीक्षा

धर्मशाला: अप्रैल और मई माह में जिला मुख्यालय धर्मशाला में यूपीएससी की परीक्षा का आयोजन होगा. 2500 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) नई दिल्ली 16 अप्रैल को सीडीएस व एनडीए और 28 मई को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करेगी. यह जानकारी उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने दी. उन्होंने कहा कि धर्मशाला को यूपीएससी द्वारा दूसरी बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में संघ लोक सेवा आयोग के उप सचिव उज्जवल कुमार तथा अंडर सचिव दीप पंत से बैठक आयोजित हो चुकी है. डीसी ने कहा कि अधिकारियों को परीक्षाओं के संचालन का काम पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए. उन्होंने संबंधित विभागों से परीक्षा केंद्रों में विद्युत, पेयजल तथा बैठने की उचित व्यवस्था समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि परीक्षा सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुलिस कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी.

डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि सीडीएस व एनडीए की परीक्षा के लिए जिले में 9 केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सीडीएस की परीक्षा तीन सत्रों में होगी. परीक्षा में 1072 अभ्यर्थी भाग लेंगे और दो सत्रों में होने वाली एनडीए की परीक्षा में 1572 उम्मीदवार होंगे. वहीं, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 3 केंद्रों में आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 2 सत्रों में किया जाएगा, जिसमें 864 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे.

इन केंद्रों में होंगी परीक्षाएं:उपायुक्त ने बताया कि सीडीएस व एनडीए की परीक्षा के लिए राजकीय (छात्र) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला, राजकीय (छात्रा) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला, सैक्रेड हार्ट स्कूल सिद्धपुर तथा क्षेत्रिय अध्ययन केंद्र मोहली, बी.एड कॉलेज धर्मशाला, डाईट धर्मशाला, आईटीआई दाड़ी, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी में नौ परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे. वहीं, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन के लिए राजकीय (छात्र) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला, राजकीय (छात्रा) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे. उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों नियुक्त किए जायेंगे.

ये भी पढ़ें:एनआईटी हमीरपुर में एक दशक बाद टीचिंग स्टाफ की रेगुलर भर्ती शुरू, विदेशी छात्रों के लिए बनेगा इंटरनेशनल हॉस्टल

ABOUT THE AUTHOR

...view details